Mahavatar Maddock Films: महावतार प्रसिद्ध निर्माता दिनेश विजान ने शुक्रवार को WAVES 2025 इवेंट में भाग लिया, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कहानियों की अहमियत पर जोर दिया और विक्की कौशल की आगामी फिल्म महावतार को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने इसे मैडॉक फिल्म्स की अब तक की सबसे भव्य और बड़ी फिल्म बताया। दिनेश विजान ने कहा
“हम अब एक दिलचस्प दौर में हैं। हर क्षेत्र की कहानी पहले उसी क्षेत्र में गहराई से पनपती है। कोविड के बाद हमने समझा कि आम आदमी के लिए कहानी बनाना सबसे ज़रूरी है।”
छोटे शहरों का दर्शक बड़ा समर्थक
उन्होंने बातचीत के दोरान स्त्री 2 और छावा जैसी शानदार फिल्मो का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े शहरों में दर्शक पहले फिल्म को परखते हैं, वो इंतजार करते है की उनको उससे पहले कोई जानकरी मिल जाये अगर उनको रिव्यु अच्छे लगते है तो तभी वो सिनेमाघरो की तरफ जाते है जबकि छोटे शहरों के लोग रिलीज़ के साथ ही थिएटर पहुंच जाते हैं। और फिल्म का लुफ्त उठाते है
फिर आगे बात करते हुए उन्होंने जानकारी दी की “हमने पिछले 10 सालों में पश्चिम की ओर देखने का सपना छोड़ दिया है। अब हम अपनी ही कहानियों में रुचि रखते हैं। हमारी संस्कृति इतनी समृद्ध है कि हमें बाहर कुछ देखने की ज़रूरत ही नहीं,” हमने सालो से अपनी दमदार कहानियों को लोगो तक पहुचाया है। और लोगो ने इनको बहुत प्यार दिया है
‘महावतार’—एक मेगा बजट और तकनीकी रूप से उन्नत फिल्म
दिनेश विजान ने यह भी बताया कि महावतार अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म होगी और इसमें विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
फिल्म में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म 2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। लेकिन राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी भूल चुक माफ 16 मई 2025 में अब ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी ऐसा निर्णय सुरक्षा के कारण लिया गया है
दिलचस्प बात यह है कि विक्की कौशल इससे पहले भी छावा में नज़र आ चुके हैं, जो कि एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म थी।
यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद् ऐसी ही शानदार जानकारी के अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group में शामिल जरुर हो
1 thought on “विक्की कौशल की ‘महावतार’ होगी मैडॉक फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म: WAVES 2025 दिनेश विजान ने बताया कारण”