धनुष ने ऐसे तीर चलाया Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2 ने कई रिकॉर्ड को घायल किया

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2
Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2

Tere Ishq Mein Box Office Collection: रजनीकांत के दामाद धनुष ने कृति सेनन के Tere Ishq mein ऐसे तीर चलाया है की अपने 2 दिन की कमाई में कई बड़ी-बड़ी फिल्मो के रिकॉर्ड को घायल कर दिया है ये फिल्म 28 नवम्बर 2025 में सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी 3 भाषा हिंदी, तमिल और तेलगु जिसने अपने पहले ही दिन 16 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई की की है। ये रिपोर्ट Sacniik की तरफ से जारी की गयी थी हालाकि भारत के हिंदी बोले जाने वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ सालो से देखा गया है बॉलीवुड के एक्टर्स की फिल्मो को कम पसंद किया जा रहा है वही साउथ के एक्टर्स अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एंटीआर, प्रभाष आदि की फिल्मे हजारो करोड़ की कमाई कर रही है।

अब तेरे इश्क मैं फिल्म ने भी रिलीज़ होते ही बता दिया है की बॉक्स ऑफिस पर वो भी धमाल मचाने वाली है क्योकि इसकी ओपनिंग देखते हुए तो ऐसा ही लगता है धनुष और कृति ने जो काम किया है वो सच में बहुत कमाल है मै तो पहले से ही धनुष का फैन हु अपनी हर फिल्म में वो इतनी सिद्धत से काम करते है बड़े बड़े सुपरस्टार भी तालिया बजाते है मैने पहली बार जब फिल्म का ट्रेलर देखा तो मुझे अनुमान था की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगे लेकिन जब मैंने नजदीगी सिनेमाघर में जाकर फिल्म को देखा तो मुझे यकीन हो गया आज इस आर्टिकल में आपके मन में सवाल चल रहे है फिल्म रिव्यु से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, बजट, और कास्ट के बारे में इनका जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेगा चलिए सुरु करते है आपसे निवेदन है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

Tere Ishq Mein कब रिलीज़ हुई है?

साल 2025 काफी रोमांस से भरा हुआ रहा है saiyaara के हिट होने के बाद से लोगो को उम्मीद नहीं थी की दिल जले जैसी स्टोरी देखने को मिलेगी लेकिन धनुष ने राझना के बाद फिर “तेरे इश्क मैं” से 28 नवम्बर 2025 को बॉलीवुड में वापसी की है धनुष के फैन ने भी दिल खोलकर उनका स्वागत किया है। थिएटर भी भरे-भरे रहे है जिसमे मैने देखी वहा तो हाउसफुल था जिससे पता चलता है युवा कृति और धनुष की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है और करे भी क्यों नहीं दिल जले आशिक से देश की सेवा तक लड़के का जूनून और मेहनत धनुष ने पर्दे पर बखूबी निभाई है।

Dhanush Tere Ishq Mein Budget क्या है?

Dhanush and kriti sanon film Tere Ishq Mein Budget

तेरे इश्क मैं धनुष और कृति ने पहली बार काम किया है धनुष सुपरस्टार है तो कृति सेनन भी किसी से कम नहीं है इन दोनों की जोड़ी काफी कमाल लग रही है लेकिन फैस के मन में फिल्म के बजट को लेकर सवाल है क्योकि सार्वजानिक रूप से बजट की जानकरी सामने नहीं आई है। परन्तु न्यूज़पोर्टल की तरफ से बताया गया है की फिल्म का बजट लगभग 95 करोड़ रूपये है जो देखकर मुझे यकीं नहीं होता क्योकि आज के समय में फिल्मो का बजट 100 करोड़ से ऊपर जाता है। वहा मात्र 95 करोड़ में ऐसी शानदार फिल्म बनकर तेयार हो गयी है और आपको देखकर ऐसा तो बिलकुल नहीं लगेगा की फिल्म कम बजट है हालाकि कम बजट नहीं है फिर भी बॉलीवुड में सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्मो का बजट 130 करोड़ होता है तो उसके सामने 95 करोड़ कम ही लगते है।

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2 ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड?

28 नवम्बर को जैसे ही फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई फिल्म ने अपने पहले ही दिन 16 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है और ओपनिंग के दिन ही कमाई के मामले में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की Jolly LLB 3, मिस्टर परफेक्ट आमिर खान की तारे जमीन पर, सन ऑफ़ सरदार 2, धड़क,केसरी चैप्टर 2, जाट और धनुष की रांझणा को भी पीछे छोड़ दिया है मतलब ऐसा बाण धनुष ने छोड़ा है की सब देखते रह गए टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार अपने दुसरे दिन 23.68 करोड़ रूपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है दुसरे दिन तो लोगो में जो उत्साह इस फिल्म को लेकर देखा गया वो सच में कमाल है।

Tere Ishq Mein Cast टीम में कौन-कौन है

विकिपीडिया के अनुसार तेरे इश्क में लीड रोल धनुष (शंकर गुरुक्कल) और उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन (मुक्ति बेनीवाल) के किरदार में नजर आयेगे जो सही है। क्योकि मैने फिल्म देखी है तो मैं यहाँ कास्ट टीम के बार में सही जानकरी बता सकता हु साथ ही प्रकाश राज धनुष के पिता का किरदार निभाते हुए दिखाई देगे बाकी कलाकार प्रियांशु पेनयुली, तोता रॉय चौधरी आदि कलाकार भी एहम भूमिका में देखने को मिलेगे।

Tere Ishq Mein फिल्म की कहानी क्या है?

अब तक आपने ट्रेलर तो देख ही लिया होगा क्योकि तेरे इश्क मैं फिल्म का ट्रेलर 1 माह पहले T-Series पर रिलीज़ किया गया था जिसमे आपने देखा एक दिल जला एक तरफ़ा प्यार का आशिक, गुस्सा और धनुष का अल्फा मेल वाला किरदार फिर 2 हफ्ते पहले नया टीज़र आया जिसमे आपने देखा आशिक से सोल्जर बनने तक का जूनून जिसने नए जनरेशन को काफी आकर्षित किया और फिल्म की ओपनिंग ने साफ़-साफ़ बता भी दिया की लोगो को ट्रेलर कितना पसंद आया था अब बाकी कहानी जानने के लिए आप कब जा रहे अपने नजदीगी सिनेमाघर में कमेंट में जरुर बताये और एक बात मैने फिल्म देखी है तो कोई वल्गर सीन फिल्म में नहीं है तो आप परिवार के साथ भी इस फिल्म को देख सकते है।

फिल्म Tere Ishq Mein को देखने के बाद मेरा और लोगो का क्या रिव्यु है?

सबसे पहले मैं अपनी बात करता हु तेरे इश्क में लगभग 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म है जिसमे मुझे सुरु का आधा भाग काफी पसंद आया जहा एक कॉलेज का लड़का और लड़की को प्यार हो जाता है उनकी लव स्टोरी, परिवार में खुशी थोडा गुस्सा सब बढ़िया चल रहा था लेकिन आधे भाग के बाद एक तरफ़ा आशिक का एक्शन, और अचानक से याद आया मेरे पापा का एक सपना था फिर हीरो उसको पूरा करने में लग जाता है। ये कुछ जमा नहीं जब मैने अपने पास बैठे बाकी लोगो से पूछा तो उन्होंने भी यही बात कही और कुछ ने कहा की नहीं सुरु का आधा भाग उतना मजेदार नहीं जितना की इंटरवल के बाद वाला है और ए.आर रहमान के रोमांटिक गाने तो सीधा दिल में उतर जाते है तो मैं फिल्म को 10/6 रेटिंग देना चाहुगा बाकी आपको फिल्म कैसी लगी और कितना रेटिंग आप देना चाहोगे कमेंट में टाइप करके जरुर बताये।

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में हमने धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क मैं की रिलीज़ तारीख, बजट, दुसरे दिन की कमाई और मेरी राय साझा की है यहाँ कुछ जानकारी विश्वशनीय सोर्स के आधार पर भी दी गयी है और कुछ मेरा खुद का अनुभव भी शेयर किये गया है मैं आशा करता हु की आपको हमारे ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमे जरुर बताये बाकी मैं जल्द ही मिलता हु आपसे नए टॉपिक पर तब तक पढ़ते है भारत के No.1 भरोसेमन्द न्यूज़पोर्टल डेली हिंदी न्यूज़24.in पर अपनी पसंदीदा खबरे यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्!

इन्हे भी पढ़े:-

KIS KISKO PYAAR KAROON 2: कपिल शर्मा फिर बड़े पर्दे पर जाने रिलीज़ तारीख, कास्ट, कहानी और बजट

FAQ

Q1. धनुष और कृति सेनन की नई फिल्म का नाम क्या है?

Ans: तेरे इश्क मैं धनुष और कृति सेनन की नई फिल्म है जो 28 नवम्बर 2025 में रिलीज़ की गयी है।

Q2. तेरे इश्क में का टोटल कलेक्शन कितना है?

Ans: विभिन सोर्स पर अलग अलग है लेकिन टाइम ऑफ़ इंडिया के लाइव कलेक्शन की रिपोर्ट के अनुसार दुसरे दिन की कमाई को मिलकर 23.68 करोड़ रूपये वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।

Q3. तेरे इश्क में रांझणा 2 है?

Ans: इस सवाल पर मेरा जवाब है नहीं साल 2013 में रांझणा रिलीज़ हुई थी और तेरे इश्क में दोनों अलग अलग है लेकिन धनुष का गुस्सा, प्यार और पर्सनालिटी रांझणा के किरदार से मिलती है।

Q4. तेरे इश्क में किस बारे में है?

Ans: ये फिल्म एक लव स्टोरी, रोमांटिक और एक तरफ़ा प्यार की कहानी है जितना मैं तेरे इश्क में फिल्म को समझ पाया हु एक लड़के का प्यार से सपनो को हासिल करने तक का सफ़र है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *