Nana Patekar Net worth 2025: सुपरस्टार नाना पाटेकर को इंटरव्यू में कहते तो जरुर सुना होगा की वो बॉलीवुड की चकाचौंध से कोसो दूर रहते है अपने काम के लिए ही मुंबई जाते है बाकि जीवन मुंबई के पास गाव में अपने परिवार के साथ बिलकुल सादगी के साथ जीते है!
जहा बॉलीवुड सितारे अपने आलिशान शान शोकत के लिए आय दिन सुर्खियों में रहते है वही नाना पाटेकर के पास करोड़ की सम्पति होने के बाद भी सादगी भरा जीवन जीते है चलिए जानते है Nana Patekar Net worth, Nana Patekar Car Collection, Nana Patekar Income, Nana Patekar House, Nana Patekar Family आदि
नाना पाटेकर कौन है
विश्वनाथ पाटेकर जो नाना पाटेकर के नाम से जाने जाते है उनका जन्म 1 January 1951 में महाराष्ट्र, रायगढ़ के मुरुद-जंजीरा, में हुआ था वह एक अभिनेता, समाज सेवी, है रील में तो वो रियल हीरो है ही मगर रियल लाइफ में भी वो रियल हीरो से कम नहीं है उन्होंने किसानो के लिए NAAM Foundation सुरु की जहा वह किसानो को खेती के नए तरीके और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी अपनी निजी सम्पति से मदत करते है
उन्होंने जिन किसानो ने आत्मा हत्या कर ली उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सहयता की बिहार बाढ़ में भी उन्होंने लोगो को आर्थिक रूप से पूरी सहयता की ऐसी महान व्यक्ति को कौन प्यार नहीं करेगा अगर ये चाहते तो मुंबई में शान और शोकत का जीवन जी सकते थे लेकिन ये अपने गाव में सादगी का जीवन जीना पसंद करते है इनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और माता का नाम संजना बाई पाटेकर था
Nana Patekar Income

नाना पाटेकर सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते है एक इंटरव्यू में अभिनेता परेश रावल जी ने एक किस्सा बताते हुए बताया था की नाना पाटेकर जी ने डायरेक्टर से फिल्म में काम करने के बदले में 1 करोड़ की फीस मांगी थी ये किस्सा आज से कई साल पुराना है जिसके अनुसार आज लगभग अनुमान है की नाना पाटेकर 2 से 3 करोड़ के बीच चार्ज करते है
इसके अलावा एक अभिनेता कई तरीको से कमाता है जैसे विज्ञापन करके, इवेंट के जरिये आदि बहुत से तरीके होते है लेकिन इन सभी इनकम सोर्से ले अनुसार इनकी सालाना आय 2 से 3 करोड़ रूपये तक हो सकती है
Nana Patekar Car Collection
नाना पाटेकर सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते है लेकिन उनको कारों से काफी प्यार है उनके कार कलेक्शन में एक से बढकर एक लक्ज़री कार शामिल है जैसे महिंद्रा जीप, Mahindra, BMW, Audi आदि इनकी कीमत लगभग 5 से 10 करोड़ रूपये है
Nana Patekar House
आपको जानकर यकीन नहीं होगा क्योकि नाना पाटेकर के पास बहुत सी प्रोपर्टी है जैसे मुंबई, पुणे, गोवा आदि उनके पास 27 एकड़ का फार्म हाउस भी है जहा वो रहते है उन्होंने KBC सीजन 16 में अमिताभ को बताया की उनका यहाँ मन नहीं लगता मैं तो केवल यहाँ काम करने आता हु फिर वापिस चला जाता हु उनके जमीन की कीमत की बात करे तो लगभग 60 करोड़ रूपये है
Nana Patekar Family
अभिनेता नाना पाटेकर के परिवार में उनके साथ उनकी पत्नी नीलकांति, उनका एक बेटा मलहार पाटेकर है हलाकि नाना ने बातचीत के दोरान बताया की वह और उनकी पत्नी दोनों अलग रहते है मुश्किल समय में एक दुसरे का साथ देते है उनकी कोई बेटी नहीं है
Nana Patekar Net worth 2025
नाना पाटेकर हिंदी, मराठी फिल्मो में काम किया साल 1978 की फिल्म “गमन” से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की थी साल 2025 में उनकी नेट वर्थ 80 करोड़ रूपये बताई जाती है जिसमे उनके घर, कार कलेक्शन आदि शामिल है
Nana Patekar Total movies Number
नाना पाटेकर ने साल 1978 से लेकर 2025 तक लगभग 78 फिल्मो में काम कर चुके है
Nana Patekar Upcoming Movie
साल 2025 में housefull 5 में नाना पाटेकर नजर आयेगे
Read Also
भूल चुक माफ’ अब ओटीटी पर: राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी 16 मई को आएगी Prime Video पर
विक्की कौशल की ‘महावतार’ होगी मैडॉक फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म: WAVES 2025 दिनेश विजान ने बताया कारण