KIS KISKO PYAAR KAROON 2: कपिल शर्मा फिर बड़े पर्दे पर जाने रिलीज़ तारीख, कास्ट और बजट

KIS KISKO PYAAR KAROON 2 Launch Date
Image Credit: Youtube | Kapil Sharma

कपिल शर्मा को आज ऐसा कौन है जो नहीं जानता है पंजाब के अमृतसर से निकल कर भारत के लगभग हर परिवार का हिस्सा बनना ये बहुत ही कम लोगो को नसीब हो पाता है कपिल शर्मा ने अपनी दमदार कॉमेडी से न केवल हसाया बल्कि लोगो का दिल जीत लिया जब भी हंसने की बात आती तो मेरे घर में एक ही नाम लिया जाता Kapil Sharma Show चलाओ लेकिन अब कपिल शर्मा केवल अपने कॉमेडी शो में ही नजर नहीं आते बल्कि कई फिल्मो में नजर आ चुके है जैसे फिरंगी, किस किस को प्यार करू अब वो अपनी KIS KISKO PYAAR KAROON 2 मतलब 2nd पार्ट लेकर आ रहे है।

26 नवम्बर 2025 को ट्रेलर लांच किया मैंने खुद ये ट्रेलर देखा है जो काफी मजेदार है आपने 1st पार्ट में कपिल की 3 शादी और एक गर्लफ्रेंड को देखा था लेकिन इस बार कहानी और कॉमेडी दोनों में ट्विस्ट है ट्रेलर के अनुसार कपिल शादी तो करते ही है साथ ही धर्म भी बदल लेते है ये हालाकि एक कॉमेडी फिल्म है। बस लोग इसको उस तरह से न ले ट्रेलर में मुझे काफी कुछ नया दिखा जैसे पूरी कास्टिंग टीम, कहानी और कॉमेडी का तड़का जिसका जीकर हम इस आर्टिकल में करेगे साथ ही आपके दिमाग में जो काफी सवाल है जैसे रिलीज़ तारीख, कास्ट में कौन कौन शामिल, कहानी, कॉमेडी का तड़का साथ ही मेरा रिव्यु तो चलिए सुरु करते है।

KIS KISKO PYAAR KAROON 2 कब रिलीज़ होगी?

टीज़र देखने के बाद एक ही सवाल है फैस के मन में कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करू पार्ट 2 कब सिनेमाघरो में रिलीज़ होगा क्योकि कपिल है तो कॉमेडी तो होगी ही और हसना किसको पसंद नहीं है सच में मैं तो खुद इंतजार कर रहा हु जैसे ही रिलीज़ होगी मैं तो सबसे पहले देखने वाला हु। अब रिलीज़ तारीख भी किसी से छुपी नहीं है ट्रेलर के अंत में 12 दिसम्बर 2025 की तारीख बतायी गयी है मतलब अब लगभग 14 दिन ही बाकी है मैं तो काफी excited तो क्या आप भी कपिल की कॉमेडी के फैन अगर हां तो कमेंट में बताओ परिवार के साथ जाने वाले हो या दोस्तों के साथ हमे इंतजार रहेगा आपके कमेंट का बताना ना भूले।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 में कौन-कौन से कलाकार हैं?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Casting Team

कास्ट को लेकर मैने मन में सवाल है जैसे पार्ट 1 में मजेदार कास्ट थी वो इस बार नहीं दिखती है आपको याद होगा वरुण, बाबूजी और चंपा ने दर्शको का दिल जीत लिया था इतना हसाया था। मैने तो किस किस को प्यार करू का 1st पार्ट कई बार देखा जब भी देखा मजा ही आया लेकिन इस बार की कास्ट लीड रोल में कपिल शर्मा दोस्त के किरदार में मनजोत सिंह आश्रम वेब सीरीज की त्रिधा चोधरी, पारुल गुलाटी, आयेशा खान, विपिन शर्मा, वरीना हुसैन, स्वर्गीय असरानी, अखलिन्द्र मिश्रा और सावधान इंडिया के सुशांत सिंह आदि नजर आने वाले है।

ये सभी कलाकार काफी शानदार है लेकिन ऐसा लगता है की कास्टिंग इनस्टाग्राम से की गयी है क्योकि इस बार पहले पार्ट जैसे वाइब्स नहीं आ रही रही है IMDB और अन्य विस्वसनीय सोर्स के अनुसार कास्ट टीम में कुछ नाम सामने आ रहे है जैसे रवि किशन, तृप्ति डिमरी, टिकू, मनोज जोशी, जेमी लीवर भी शामिल है लेकिन ट्रेलर में ये सभी नहीं दिखाए गए है अब अनुमान है की लोगो को सरप्राइज देने के लिए नही दिखाए गए है ये तो तभी पता चलेगा जब फिल्म रिलीज़ होगी।

Kapil Sharma Kis Kisko Part 2 Budget

साल 2015 में किस किसको प्यार करो को रिलीज़ किया गया था यानी 10 साल पहले न्यूज़पोर्टल के अनुसार इस फिल्म का बजट मात्र 16 करोड़ रूपये था जिसने लगभग 71 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी अब पार्ट 2 में अनुमान है की बजट बढ़ गया है लगभग 25-30 करोड़ रूपये का बजट है हालाकि कास्टिंग को देखकर तो यही लगता है की बजट को बहुत ध्यान में रखा गया है जिससे कम बजट में फिल्म बन सके अब देखना ये है क्या क्या 12 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाला पार्ट 2 कमाई के रिकॉर्ड तोड़ पायेगा या नहीं क्योकि 10 साल पहले ऐसी फिल्मे चल जाती थी लेकिन आज के वेब सीरीज और युट्यूब के ज़माने में थोडा मुश्किल लगता है।

Trailor Review मेरा क्या अनुभव है?

मैने ट्रेलर लांच होते ही कपिल शर्मा के अधिकारिक युट्यूब चैनल पर देखा जिसमे वही पहला पार्ट की स्टोरी थी कॉमेडी + अचानक शादी और 3 बिविया साथ ही इस बार पत्नियों के साथ साथ साथ धर्म भी बदल रहे है जो शायद फैस की धार्मिक भावनाओ को ठेस पंहुचा सकता है लेकिन ये कॉमेडी फिल्म जिसमे इस बात का ध्यान रखा गया है एक बात और पार्ट 2 में 1st पार्ट से कुछ मिलता ही नहीं बिलकुल नया है यानी दर्शको को देखकर ऐसा नहीं लगता की कहानी वही से सुरु हो रही है दूसरी बात कपिल की कॉमेडी और टाइमिंग एक दम परफेक्ट है जो हमने पहले भी देखी है लेकिन मेरा वही सवाल कास्टिंग टीम से पहली वाली वाइब्स नहीं आती।

इस बार मजोत सिंह की दोस्ती मतलब चुचे (वरुण शर्मा) की जगह इससे फैस का रिश्ता तो 1st पार्ट के कलाकारों से बना हुआ था वो यहाँ महसूस नहीं होता है अगर इसमे पपहले पार्ट के किरदार शामिल होते तो शायद और ज्यादा मजा आता देखने में लेकिन खबरों के अनुसार पहले कुछ किरदार नजर आयेगे और ऐसा होता है तो ये देखना काफी मजेदार होगा बाकी मैं तो रिलीज़ होते ही देखने के लिए जाने वाला हु आप का क्या ख्याल है।

निष्कर्ष

हमे इस आर्टिकल में कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई फिल्म KIS KISKO PYAAR KAROON 2 की रिलीज़ तारीख, कास्ट, बजट और ट्रेलर पर मेरी राय यहाँ साझा की है अगर आप भी कपिल के फैन है तो देखने जरुर जा रहे होगे 12 दिसम्बर को देखने के बाद फिल्म आपको कैसी लगी क्या 1st पार्ट के कलाकारों की कमी महसूस हुई या नए कलाकर बाहरी पड़े सब बताना बाकी मैं भी देखने जाने वाला हु और आगे कोई भी जानकरी मुझे मिलती है तो यही मैं साझा करुगा आज आपसे विदा लेता हु फिर मिलता हु आपसे किसी नए टॉपिक पर तब तक भारत के सबसे भरोसेमंद न्यूज़प्लेटफोर्म डेली हिंदी न्यूज़24 पर पढ़े रहे अपनी पसंदीदा खबरे धन्यवाद्!

FAQ

Q1. Kis Kisko Pyaar Karoon Hit or Flop

Ans: 2015 में रिलीज़ हुई कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करू हिट फिल्म है मात्र 16 करोड़ में बनी फिल्म ने 71 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

Q2. कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म कब रिलीज होगी??

Ans: अधिकारिक जानकरी के अनुसार 12 दिसम्बर 2025 को किस किसको प्यार 2 सिनेमाघरो में रिलीज़ की जाएगी।

Q3. Kis kisko pyaar karoon 2 movie में कौन कौन कलाकार है?

Ans: लीड रोल में कपिल शर्मा, लेट असरानी जी, त्रिधा चौधरी, मनजोत सिंह आदि कमाल के कलाकरों ने शानदार काम किया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *