कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें जो डीलर आपको कभी नहीं बताएगा? 1-2 लाख रूपये तक बच जायेगे

कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें जो डीलर आपको कभी नहीं बताएगा
कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें

कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें: मैने 30 नवम्बर 2025 में Tata Harrier EV का टॉप मॉडल ख़रीदा लगभग 33.85+ लाख रूपये में गाडी की डिलीवर हो गयी सच में गाड़ी काफी शानदार है मेरे परिवार को काफी पसंद आई है लेकिन गाडी खरीदने से पहले जो हमने देखा की डीलर आपको बहुत सी बाते नहीं बता पाते है इसके लिए आपको पहले से ही जानकरी लेनी पड़ती है जिसमे महीनो का समय लग जाता है और सही जानकरी मिलना भी कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है क्योकि हर किसी का अनुभव अलग अलग होता मैने जब गाड़ी खरीदने की सोची थी तो अपने बहुत से दोस्तों, रिश्तेदारो से बात की हर कोई ऐसा ही करता है अब हम जिन लोगो से सलाह लेते है ऐसा भी होता है की उनको अनुभव ही नहीं होता फिर भी वो आपको सलाह देते है।

ऐसे में गलती होने के चांसेस बढ़ जाते है क्योकि गाड़ी हमारे परिवार का हिस्सा बन जाती जिन्दगी का सफ़र अधिकतर इसके साथ ही बीतता है ऐसे में गाड़ी का हमारी जिन्दगी और जेब पर काफी गहरा असर होता है जब मैंने नई गाड़ी लेने का सोचा तो मेरे मन में काफी सवाल थे जैसे की मेरे लिए कौनसी गाड़ी सही होगी जिससे मेरी जेब पर ज्यादा खर्चा ना बढे, क्या क्या सुविधाए होनी चाहिये, पेट्रोल, डीजल इलेक्ट्रिक में से कौन-सी गाड़ी सही होगी, नई गाड़ी लेते समय क्या-क्या चीजे लेनी चाहिये जिससे गाड़ी की कीमत ज्यादा ना हो जाये आदि ऐसी ही सवाल नई गाड़ी खरीदते समय आपके दिमाग में भी जरुर आये होगे।

लेकिन 90% लोग गलती क्या करते है सीधा बिक्री वाले से बात करते है और उनकी बातो में आ जाते है अब ये सबसे बड़ी गलती होती है जिसका आपको नहीं पता होता अब वो 7 कौन-कौन सी गलतिया होती है जो डीलर कभी नहीं बाते साथ ही इनसे कैसे बचना चाहिये आज इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे मेरे इस अनुभव से आप अपने लाखो रूपये और 8-10 सालो के पछतावे से बच जायेगे चलिए जानते है क्या है कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें लेकिन उससे पहले आपसे मेरा निवदन है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत में अंतर?

एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत में अंतर

मै जब पहली बार गाडी खरीदने के लिए नजदीगी शोरूम में गया और डीलर से जब अलग-अलग गाडियों की कीमत पूछी तो उसने जो कीमत बताई वो एक्स शोरूम बताई लेकिन जब मेरे बड़े भैया ने ऑन रोड कीमत पूछी तो कीमत 2-3 लाख तक बढ़ गयी मेरी तरफ अगर आप भी पहली बार गाड़ी खरीदने या देखने जा रहे है तो किसी एक्सपर्ट को अपने साथ जरुर लेकर जाये क्योकि एक्स शोरूम कीमत का मतलब होता है की केवल शोरूम में इसकी कीमत है और जब आप गाड़ी खरीदते है तो उसमे (RTO+इंश्योरेंस+फ़ास्टटैग+हैंडलिंग चार्ज) आदि शामिल होते है।

ये सभी चार्ज देने के बाद ही गाड़ी आपकी होती है इसको कहते है गाड़ी की ऑन रोड कीमत इसीलिए नए लोगो को गाड़ी खरीदने से पहले ऑन रोड कीमत जानना चाहिये क्योकि डीलर ये बात आपको तभी बताते है जब आप पेपर वर्क कर रहे होते है अगर आप केवल एक्स शोरूम की कीमत पर गाडी खरीदने जाते है तो ऐसे में आपको पैसो की दिक्कत हो सकती है और पेपर वर्क करने के बाद पेमेंट देने के लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है जिससे आपको फाइनेंसियली काफी प्रॉब्लम बाद में हो सकती है ये पहला स्टेप है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है।

Zero Down Payment एक जाल है?

आज कल सबसे ज्यादा चलन है जीरो डाउनपेमेंट इसको सुनकर तो ऐसा लगता है डीलर हमारा भाई है जो हमे बिना डाउनपेमेंट के कार दे रहा है लेकिन आज की नई जनरेशन के लिए ये एक जाल से कम नहीं है जिस शोरूम में हमने अपने लिए कार देखी तो वहा एक 40 साल के व्यक्ति थे जिनका नाम था विनोद कुमार उन्होंने 3 साल पहले डाउन पेमेंट पर एक कार खरीदी थी उन्हीने बताता की ये किसी जाल से कम नहीं है क्योकि जीरो डाउनपेमेंट पर मुझे लगभग 11-13% का ब्याज देना पड़ा और उनके एक दोस्त ने 2-3 लाख रूपये की डाउनपेमेंट पर वही कार खरीदी थी लेकिन उसने 9-10% ब्याज दिया और मैने 11-13% जिसमे 5 साल में 1.5-2 लाख रूपये की बचत उनके दोस्त को हुई वही विनोद जो को 1.5-2 लाख रूपये ज्यादा देने पड़े।

यहाँ मैं अपना अनुभव भी साझा करना चाहुगा जब मैने डीलर से पूछा की डाउनपेमेंट कितना होगा तो उन्होंने बताया की जीरो कॉस्ट डाउन पेमेंट का आप्शन भी है। अगर जिससे आपको कोई भी पैसा सुरु में नहीं देना होगा बस किस्तों में जमा करते रहे मुझे सुरु में तो ये काफी अच्छा आप्शन लगा और ऐसा ही लाखो लोगो को भी लगता है लेकिन विनोंद जी की बात मेरे दिमाग में थी मैने जब अनुमान लगाया जीरो डाउनपेमेंट और 1-2 लाख रूपये देकर खरीदने में कौन सा आप्शन बेहतर है तो यकीनन विनोद जी सही निकले तब मैने भी निर्णय लिया की नहीं 1-2 लाख डाउनपेमेंट देना सही है।

डीलर एक्सेसरीज सबसे महगे?

जब आप अपने नजदीगी डीलरशिप से कार या कोई भी वाहन खरीदने जाते है तो अपनी गाड़ी की सुरक्षा के लिए हमे एक्सेसरीज की जरुरत होती है जिससे गाड़ी लम्बे समय तक बिना किसी दिक्कत के चलती है मैने जब Tata Harrier EV को ख़रीदा तो डीलर ने मुझसे पूछा सर एक्सेसरीज बताये कौन कौन सी लगनी है जैसे सीट कवर, फ्लोर लेमिनेशन, कोटिंग आदि तो मुझे लगा की इनसे गाड़ी खरीदी है तो कम कीमत होगी लेकिन जब इनके प्राइस पूछे तो मार्किट से 2 गुना ज्यादा थे क्योकि मेरे बड़े भैया साथ थे उन्होंने मन कर दिया और हमने बहार से एक्सेसरीज लगवाई जो डीलर की बताई गयी कीमत से काफी कम थी इसीलिए पहले खुद सामना की कीमत बाजार में क्या है वो देख ले और अगर आपके डीलर कीमत ज्यादा बता रहे है तो बहार से एक्सेसरीज लगवाए।

Extended Warranty लेने जरुरी नहीं?

एक्सटेंडेड वारंटी भी आपके लिए एक जाल जैसा ही है इसे ऐसी समझो जैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन रिचार्ज हर महीने करते हो और एक बार आपने रिचार्ज एक साथ 2 माह का कर लिया इससे क्या होगा जब रिचार्ज ख़त्म होगा तो दूसरा रिचार्ज अपने आप एक्टिवेट होगा। ऐसे में गाडियों में आपको वारंटी को एक्सटेंड करवाने की जरुरत नहीं है इससे आप एक बड़ा अमाउंट बचा सकते है मैने देखा है महिंद्रा, हुंडई, किआ जैसी गाडियों में 4-5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पहले से ही होती है अगर आप टाटा या मारुती जैसी गाड़ी ले रहे है तो वहा आप एक्सटेंडेड वारंटी का आप्शन चुनना सकते है।

डीलर से इंश्योरेंस लेने जरुरी है या नहीं?

who is better car dealer vs outside insurance

मैने देखा की डीलर जो इंश्योरेंस करवाते है उसमे उनका भी कमीशन है जिससे आपको इंश्योरेंस की कीमत 10-20% तक ज्यादा देनी होती है ये फायदे का सोदा नहीं है हमारा काम है एक अच्छी गाड़ी लेनी साथ ही अपने पैसे भी बचना लेकिन इंश्योरेंस होना बहुत जरुरी है इसीलिए बहार आप्शन देखो जहा आपको ज्यादा बेनिफिट और कम कीमत देने पड़ रही है वही से इंश्योरेंस कराओ अगर मैं अपनी बात करू तो जब मैं यहाँ आपकोअपना अनुभव साझा कर रहा हु। तो आपको जानने का पूरा हक़ है की मैने अपनी Harrier EV का इंश्योरेंस कहा से करवाया है तो मैं यहाँ सच सच आपको बताउगा पालिसी बाजार पर मुझे काफी फायदे और फ़ास्ट क्लेम करने का आप्शन मिला साथ ही डीलर के इंश्योरेंस से 10-18% तक कम कीमत पर तो मैने यही से अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाया है अब आप पहले खुद देखे आपके लिए सही आप्शन क्या है फिर इंश्योरेंस करवाए।

Booking Amount Non-Refundable सच या झूठ?

ये काफी बड़ा सवाल है कई लोगो को अपनी बुकिंग के पैसे वापस लेने के लिए कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना पढ़ा है Non-Refundable हालाकि की डीलर की ट्रिक है लेकिन CPA 2019 के तहत अगर गाड़ी आपने बुक कर दी है पेमेंट भी कर दिया है तो जब तक आपको गाड़ी डिलीवर नहीं होती यूजर का राइट होता है बुकिंग कैंसिल करके पूरा रिफंड पाने के लिए खासकर अगर कॉन्ट्रैक्ट में कोई क्लॉज (शर्ते) नहीं है। इसके लिए बाद में आपको कैंसिल करते समय रिफंड में कोई समस्या ना हो तो पहले रसीद देख लो और लिखित में लिखवा लो अगर रिफंड मिलने में ज्यादा देरी हो तो helpline (1915) पर बात करो या कोर्ट जा सकते है 21 दिनों तक का टाइम रिफंड के लिए दिया जाता है लेकिन असल में 15-30 तक का समय लग सकता है क्योकि मेरे मामा जी को भी लगभग रिफंड मिलने में 20-25 दिनों का समय लगा था।

लॉयल्टी बोनस असल में छिपा हुआ डिस्काउंट है

क्या आपने सुना है की जब आप कार खरीदते है तो 10 हजार या उससे ज्यादा तक का लॉयल्टी बोनस मिल सकता है लॉयल्टी बोनस का मतलब है की अगर आप या आपके परिवार में पहले से उस ब्रांड के नाम से वाहन है और आप फिर एक नया वाहन उसकी ब्रांड जैसे महिंद्रा, टाटा, मारुती आदि की कार खरीद रहे है तो कंपनी की तरफ से आपको लॉयल्टी बोनस दिया जाता है ये आपको खुद से डीलर से पूछना होता है एक बार जरुर पूछे।

आखरी और सबसे जरुरी – कभी जल्दबाजी मत करो

मेरा अनुभव कहता है की महीने के आखिर में मतलब (25-31 तारीख) या फाइनेंसियल ईयर के अंत में (28-20 मार्च) ऐसे मोको पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है क्योकि टारगेट पूरा करना होता है तो डीलर पूरी कोशिस करता है की गाड़ी सेल हो जाये इसके लिए कभी-कभी डीलर 30-50 हजार तक की छुट दे देता है जिससे ग्राहक को काफी भारी छुट मिल जाता है और आप सुरु में ही 50 हजार तक बचा लेते है।

मेरा अनुभव कौन-सी गाड़ी सही होगी?

जैसे की मैने बताया की आज के टेक्नोलॉजी के युग में हमारे पास काफी आप्शन है जैसे डीजल की गाड़िया, पेट्रोल से चलने वाली गाड़िया, CNG, या आज सबसे ज्यादा डिमांड में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़िया जिनको सिर्फ कुछ ही घंटो में चार्ज कर कर सकते है और (पर्यावरण) भी सुरक्षित रहता है कम खर्च बड़ा फायदा तो मेरा अनुभव EV गाडियों को अपनाने सबसे ज्यादा फायदेमंद है इससे हम अपनी जेब को तो काफी हल्का कर देते है साथ ही पर्यावरण से भी गंदगी को कम करते है आपकी पसंदीदा कार कौनसी हमे जरुर बताये।

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमे कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें बताई है अगर आप ये 7 बाते याद रखोगे तो आप 1-2 लाख रूपये आसानी से बचा सकते है और वो कार घर पर ला सकते है जो सच में आपके लिए है ना की डीलर ने अपना टारगेट करने के लिए आपको बेच दी है हमारी यहाँ दी गयी जानकरी मेरा अनुभव है जो मुझे लगता है जो लोग अपने परिवार के लिए एक हम सफ़र चुनना चाहते है उनके लिए काफी मददगार साबित होगा आशा करता हु।

आपको जानकरी काफी पसंद आई होगी अब आप कमेंट में हमे साफ़ साफ़ लिखना ना भूले की आप कौनसी गाड़ी अपने घर लाने वाले है और इनमे से कौनसी जानकरी आपके काम आई है यहाँ तक पोस्ट को पढने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद् मिलता हु आपसे फिर नए टॉपिक पर तब तक पढ़ते रहे Daily Hindi News24 पर शानदार खबरे धन्यवाद्!

इन्हे भी पढ़े:-

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2 ने कई रिकॉर्ड को घायल किया

FAQ: कार खरीदने से पहले 7 सबसे जरूरी बातें

Q1. कार खरीदते समय सबसे बड़ी गलतिया क्या होती है?

Ans: मैने देखा है अधिकतर लोग एक्स शोरूम के प्राइस को देखकर ही कार बुक कर देते है लेकिन बाद में ऑन रोड कीमत 1-2 लाख ज्यादा पता चलने पर समस्या होती है।

Q2. डीलर से एक्सेसरीज लेना चाहिये या बाहर से?

Ans: मेरा अनुभव तो यही है की डीलर पर एक्सेसरीज सीट, फ्लोरिंग लेमिनेशन आदि 2-3 गुना महगे मिलते है वही बाहर से लेने पर 50-70 हजार की बचत हो जाती है।

Q3. Zero Downpayment ऑफर लेना सही है या नहीं?

Ans: नहीं, डाउनपेमेंट पर ब्याज 11-14% तक चल जाता है कम से कम 20-30% तक डाउनपेमेंट दे और ब्याज दर 9-10% तक ही रखे।

Q4. वाहन ख़रीदे समय इंश्योरेंस डीलर से लेना आवशक है क्या?

Ans: बिलकुल नहीं, मैने देखा है डीलर का इंश्योरेंस 20-30% तक महगा होता है इसीलिए पालिसी बाजार या एजेंट से 15-25 हाकर तक बचाए जा सकते है।

Q5. क्या बुकिंग करने के बाद कैंसिल करने पर अमाउंट रिफंड मिलता है?

Ans: हां कानूनन रिफंड मिलना चाहिये डिलीवरी से पहले कैंसिल करने पर लेकिन पहले लिखित में लेना भविष्य में फायदेमंद हो सकता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *